रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, एक डॉलर के मुकाबले 74.47 पहुंचा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Oct 2018 12:29:27
भारतीय मुद्रा रुपये में फिर कमजोरी दर्ज की गई। गुरुवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 74.47 पर रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 10 पैसे की कमी आई है इसके साथ ही रुपया 74.30 के स्तर पर खुला। खुलते ही रुपये में कमजोरी बढ़ी और यह 24 पैसे गिरकर 74.47 प्रति डॉलर के स्तर पर लुढ़क गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं बुधवार को रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
क्यों गिर रहा है रुपया
क्रूड महंगा होने का असर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने कहा, 'ईरान पर प्रतिबंध नवंबर में शुरू होने वाले हैं, लिहाजा इस बीच की अवधि इंडियन फाइनेंशियल मार्केट्स के लिए अहम होगी। रुपये की कीमत क्रूड ऑइल प्राइसेज में मूवमेंट और अमेरिकी ट्रेजरी रेट्स से तय होती है।
भारत से ज्यादा अब अमेरिका में बन रहा है पैसा
ब्राजील, इंडोनेशिया या रूस जैसे दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तरह इंडियन एसेट्स के प्रति विदेशी निवेशकों का आकर्षण कम हो रहा है क्योंकि अमेरिका के 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 3.25 प्रतिशत का मार्क तोड़ सकता है, जो साल 2011 के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर होगा।
Indian Rupee hits a new low of 74.47 versus the US Dollar pic.twitter.com/zSnUsJqPaQ
— ANI (@ANI) October 11, 2018