धोनी के बाद सुरेश रैना ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

By: Pinki Sat, 15 Aug 2020 8:55:32

धोनी के बाद सुरेश रैना ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह आईपीएल (ipl) के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे। रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की। रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था। पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं। रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत।

सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए हैं। उनके नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। रैना ने टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

रैना धोनी के करीबी दोस्तों में से एक हैं। वे शुरू से ही आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के 193 मैचों में उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में एक शतक भी उनके नाम है। रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने 17 जुलाई 2018 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स वनडे के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। हालांकि आईपीएल को वो टीम इंडिया में वापसी का रास्‍ता मान रहे थे, मगर आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्‍होंने सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com