IMC 2018: '2020 तक पूरी तरह 4G होगा भारत' : मुकेश अंबानी

By: Pinki Thu, 25 Oct 2018 12:57:27

IMC 2018: '2020 तक पूरी तरह 4G होगा भारत' : मुकेश अंबानी

नई दिल्ली में आज शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2018 के दूसरे एडिशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, टेलीकॉम कमीशन की चेयरपर्सन और सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन, ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए। इस इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी Mukesh Ambani ने कहा कि 2020 तक भारत पूरी तरह 4G होगा। उन्होंने कहा कि Jio कम दाम में यूजर्स को बेहतर क्वॉलिटी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश का तेजी से विकास हुआ है और भारत सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था बन गया है।

टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad ने कहा है कि मोबाइल फोन डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने का अहम हिस्सा हैं। भारत, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट हैं। प्रसाद ने कहा है कि डिजिटल इकनॉ़मी के रूप में आगे बढ़ने की दिशा में भारत को अलग-अलग भारतीय भाषाओं में डिजिटल कंटेंट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डेटा प्राइवेसी एक दूसरा अहम मुद्दा है, सतत यूजर ग्रोथ के लिए इस पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। सबसे अहम, भारत को टेक्नोलॉजी की जरूरत है, जो कि भारत के आम लोगों को दुनिया से कनेक्ट कर सके।

भारत में मोबाइल फोन यूजर्स की ग्रोथ दुनिया में सबसे ज्यादा

इस इवेंट में एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल ने कहा, 'दुनिया भर में भारत में मोबाइल फोन यूजर्स की ग्रोथ सबसे ज्यादा है।' उन्होंने कहा कि भारत के तेजी से उभरते डिजिटल टेक्नोलॉजी के इको-सिस्टम को प्रॉपर गाइडेंस की जरूरत है। भारत, दुनिया में सबसे किफायती मोबाइल डेटा प्लान में बढ़त ले रहा है और भारत रोमिंग चार्जेज खत्म करने वाले पहले देशों में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com