17 करोड़ PAN कार्ड पर गिरने वाली है गाज, जल्द हो जायेंगे बंद!

By: Pinki Sat, 15 Feb 2020 3:58:24

17 करोड़ PAN कार्ड पर गिरने वाली है गाज,  जल्द हो जायेंगे बंद!

देश के 17 करोड़ लोगों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पैन कार्ड को 31 मार्च 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, तो वह रद्द हो जाएगा। आपको बता दे, 27 जनवरी 2020 तक 30.75 करोड़ पैन को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है। लेकिन अभी भी 17.58 करोड़ पैन कार्ड (PAN Card) ऐसे है जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है।

यहां बता दें कि पैन और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ाई गई है और मौजूदा समय सीमा 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो इन तरीकों को अपनाकर कर ले...

ये है पैन-आधार लिंकिंग का तरीका

- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।

-यहां बाईं तरफ आपको आधार लिंक का विकल्प दिखाई देगा।

- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसके सबसे ऊपर लाल रंग में लिखा Click here मिलेगा।

- अगर आपने पहले ही अपना पैन और आधार लिंक किया है, तो इसका स्टेटस इस पर क्लिक कर वेरिफाई कर सकते हैं।

- अगर लिंकिंग नहीं की है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा एंटर करना होगा।

- इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही लिंकिंग का प्रोसेस पूरी हो जाती है।

- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर आधार को पैन से लिंक के स्‍टेटस की जानकारी ले सकते हैं।

- अगर उदाहरण से समझें तो- UIDPAN<स्पेस><12 अंक का आधार नंबर><स्पेस><10 अंक का पैन नंबर> टाइप कर एसएमएस करना होगा

- इसके बाद जो जवाब आएगा उसमें यह पता चल जाएगा कि आपका आधार-पैन लिंक है या नहीं। ऐसे में अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो तुरंत इसे कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com