कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान, पार्क को गिरवी रख लेगा 500 अरब रुपये का कर्ज

By: Ankur Mon, 25 Jan 2021 3:59:01

कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान, पार्क को गिरवी रख लेगा 500 अरब रुपये का कर्ज

पकिस्तान की बदहाली के हालात से सभी वाकिफ हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बहुत बेइज्जती हो रही हैं जो कि कंगाली कगार पर आ चुका हैं और अब राजधानी इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखकर 500 अरब रुपये का कर्ज लेने जा रहा हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्क को गिरवी रखने का यह प्रस्ताव मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

एफ-9 पार्क की पहचान पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बहन 'मादर-ए-मिल्लत' (मदर ऑफ नेशन) फातिमा जिन्ना के नाम से है। यह पार्क 759 एकड़ में फैला है। यह पाकिस्तान में सबसे बड़े हरे-भरे इलाके में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'फातिमा जिन्ना पार्क' को गिरवी रखने के लिए बैठक वीडियो लिंक के जरिए होगी, जिसे इमरान खान के कार्यालय की ओर से आयोजित किया जाएगा।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की खस्ता हालत अब पूरी दुनिया के सामने है। वह चीन, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया समेत तमाम देशों के कर्ज तले दब गया है। अब कर्जदार भी अपना पैसा वापस मांगने लगे हैं।

पहले भी कई इमारतों को रखा गिरवी

इस्लामाबाद की कैपिटल डिवलपमेंट अथॉरिटी ने इस संबंध में पहले ही अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान की कई सरकारें विभिन्न संस्थानों और इमारतों को गिरवी रख चुकी हैं, लेकिन इस बार इमरान सरकार मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम पर बने पार्क को गिरवी रखने जा रही है।

ये भी पढ़े :

# आपको कैसे मिलेगा डिजिटल वोटर्स कार्ड, जानिए पूरी डिटेल

# 1000 भारतीय बांध को संयुक्त राष्ट्र ने बताया खतरा, 2025 में हो जाएंगे 50 साल पुराने

# बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सीरिया ने जारी किया 5000 पाउंड का नया नोट

# मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर मिले 19 लोगों के जले हुए शव, जलाने से पहले मारा गया कहीं ओर

# संयुक्त राष्ट्र ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- अधिकारी ना करें पाकिस्तानी एयरलाइन द्वारा यात्रा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com