दौसा : बजरी के अवैध खनन के दौरान ढही पाल, दबने से 2 की मौत, पुलिस ने जांच के लिए रोकी शव यात्रा

By: Ankur Mon, 21 Dec 2020 12:00:54

दौसा : बजरी के अवैध खनन के दौरान ढही पाल, दबने से 2 की मौत, पुलिस ने जांच के लिए रोकी शव यात्रा

खनन माफिया की मनमर्जी कई बार देखने को मिली हैं जिससे कई हादसे भो होते आए हैं। ऐसा ही एक हादसा दौसा के बांदीकुई के पास ढिगारिया भीम गांव में सोमवार सुबह देखने को मिला जहां बजरी के अवैध खनन के दौरान पाल के ढ़हने से वहां काम कर रहे 2 मजदूर उसमें दब गए और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी अनुसार, घटना के बाद मृतकों के परिजन शव निकालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल को पूरे मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद शवों को पुलिस के कब्जे में लेने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों की मौत के साथ अवैध बजरी खनन की भी जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बजरी कान की पाल पर खड़े थे। उसी दौरान खान ढह गई। दोनों युवक बजरी के ढेर में दब गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से मामले की पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से बजरी खनन यहां चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की वास्तविकता की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# मध्य प्रदेश: कॉलेज में पढ़ाया जाएगा- राम नाम के पत्थर क्यों तैरे, कैसे उड़ता था पुष्पक विमान

# इंदौर: शटर डाउन होने के बाद होती थी अवैध गतिविधियां, 31 दिसंबर तक 6 बार सील

# कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने बढ़ाया सिर दर्द, ब्रिटेन के बाद अब इटली में मिला पहला संक्रमित

# ठिठुर रहा उत्तर भारत, राजस्थान के 18 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे

# भूख हड़ताल पर कई किसान संगठनों के नेता, PM की 'मन की बात' के वक्त बजाएंगे थाली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com