जोधपुर : पुलिस ने किया बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, यहां बेच दी मुंबई से किराए पर लीं कारें

By: Ankur Mon, 04 Jan 2021 12:54:47

जोधपुर : पुलिस ने किया बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, यहां बेच दी मुंबई से किराए पर लीं कारें

जोधपुर ग्रामीण पुलिस व मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पवई मुंबई प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिम महेन्द्र व जगदीश की निशानदेही पर 6 अलग अलग प्रकार के चोरी के वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों मुल्जिम लोहावट व बाप पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि मुल्जिमों ने जूम कार नामक ऑनलाइन किराए पर वाहन देने वाली कंपनी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गाडियां किराए पर लेकर जोधपुर में बेच दी। मुंबई में मुकदमा दर्ज है। जूम कार सर्विस पर फर्जी दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।

कंपनी को पेमेंट भी फर्जी बैंक खातों से करते हैं। हर बार लग्जरी कार किराए पर ली। जूम कार में वाहन के मूल दस्तावेज भी गाड़ी में ही रहते हैं। इसके चलते दोनों ने मुंबई, पूना, अहमदाबाद व इन्दौर से दर्जनों लग्जरी कारें किराए पर लेकर आगे बेची। कार किराए पर लेने के बाद आरोरी कार से जीपीएस सिस्टम हटा देते थे ताकि वाहन की ट्रेकिंग नहीं हो सके। अब तक दर्जनों वाहन किराए पर लेकर जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली में बेचना स्वीकार किया है। आरोपी जगदीश विश्नोई निवासी पीलवा लोहावट व महेन्द्र विश्नोई निवासी कानासर बाप का है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : अब तक 24 हजार लोगों ने उठाया रोडवेज की माेक्ष कलश मुफ्त बस सेवा का फायदा

# उदयपुर : दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुए 25 हजार रुपए की लूट करने वाले बदमाश, मुख्य आरोपी फरार

# जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया राहगीरों के मोबाइल छीनकर भागने वाला

# जयपुर: आटा पीसने की मशीन में फंसने से बाल मजदूर की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com