
दुनियाभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां तक कि दुनिया के कई बड़े नेता भी संक्रमित हो चुके हैं जिसमें एक बड़ा नाम डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना बहुत प्रभावी हैं। अब यहां के योजना मंत्री और देश में कोरोना वायरस रोधी इकाई के प्रमुख असद उमर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी शुक्रवार की रात ट्वीट कर दी और बताया कि अभी-अभी कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट आई है और इसमें संक्रमण की पुष्टि की गई है। घर पर ही पृथक रहूंगा।
Just got my covid test result and it is positive. Will be isolating at home.
— Asad Umar (@Asad_Umar) December 18, 2020
उमर ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले नेताओं की सूची में अब उनका नाम भी जुड़ गया है। अब तक संक्रमित हुए प्रमुख लोगों में नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल हैं।
इस बीच, पाकिस्तान में शनिवार को संक्रमण के 3,179 नये मामले सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,54,673 पहुंच गई। वहीं, 87 और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 9,250 हो गई है। कम से कम 2,486 मरीजों की हालत नाजुक है।














