यूपी : क्वारैंटाइन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदा 32 साल का युवक, हुई मौत

By: Pinki Mon, 13 Apr 2020 09:23:32

यूपी : क्वारैंटाइन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदा 32 साल का युवक, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के गलगोटिया कॉलेज में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर से 32 साल का एक युवक कूद गया। युवक सातवीं मंजिल से कूदा था। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक इससे पहले एससीएसटी हॉस्टल में बने क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती था, कुछ दिन पहले ही उसे यहां शिफ्ट किया गया था। पुलिस के मुताबिक रविवार को रात करीब 8 बजे युवक ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया। सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी ने मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही है।

बता दे, यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई है। कोरोना का संक्रमण यूपी के 41 जिलों तक फैला हुआ है। उत्तर प्रदेश में अब तक आगरा में 104, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 48, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 21, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 4, अमरोहा में 7 व भदोही में एक कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिला है। अभी तक 45 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com