ये बैंक दे रहे हैं 2 साल की FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, जल्दी करें कही मौका हाथ से न निकल जाये

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Oct 2018 1:23:00

ये बैंक दे रहे हैं 2 साल की FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, जल्दी करें कही मौका हाथ से न निकल जाये

आज के समय में हर कामकाजी इंसान अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई योजना बनाकर रखता हैं। व्यक्ति चाहता है कि भविष्य में कभी भी जरूरत पड़ने पर उसके पास एक प्रयाप्त पूंजी हो, जो उसके काम आ सकें और इसके लिए व्यक्ति कई योजनाओं में निवेश करना पसंद करता हैं। इस फ्यूचर सेविंग्स के लिए सबसे बेस्ट और सेफ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को माना जाता है, जिसे जरूरत के अनुसार काम में लिया जा सकता है। आज हम आपको ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो शॉर्ट टर्म की है लेकिन वो आपको अच्छा रिटर्न देंगी। अगर आप भी 2 साल की FD करवाने की सोच रहे हैं तो ये बैंक हैं अच्छा ऑप्शन। इन बैंकों में 2 साल की FD पर सालाना 9 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं इन डिपॉजिट के बारे में सब कुछ:

फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक: 24 महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

वहीं उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: 2 साल में 9 फीसदी का ब्याज देता है।

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक: सूर्योदय मुंबई बेस्‍ड बैंक है। इसकी महाराष्‍ट्र, गुजरात, पुडुचेरी, उड़ीसा, मध्‍य प्रदेश और तमिलनाडु में ब्रांच हैं। 1 करोड़ रुपए से कम की 950 दिन की FD पर सालाना ब्‍याज दर 9 फीसदी है। तो वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 9.50 फीसदी है।

RBL बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक:

RBL बैंक में 3 करोड़ रुपए तक की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी है। लक्ष्मी विलास बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 फीसदी है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी है।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक:

यह जयपुर बेस्ड बैंक है। 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी है। 3 साल 1 दिन की FD पर 7.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 फीसदी है।

जन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक:


इस बैंक के इस वक्‍त 45 लाख कस्‍टमर हैं। यह बेंगलुरु बेस्‍ड है। यहां भी 1000 रुपए के मिनिमम अमाउंट से FD कराई जा सकती है। 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्‍याज दर 8 फीसदी है। सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com