कश्मीर : घाटी से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पांच मददगार, चिपकाते थे धमकी भरे पोस्टर

By: Ankur Sat, 16 Jan 2021 8:29:03

कश्मीर : घाटी से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पांच मददगार, चिपकाते थे धमकी भरे पोस्टर

देश में आतंकवाद बिना सहयोग के पनप नहीं सकता हैं। इसको लेकर पुलिस और एजेंसियां लगातार कारवाई करती हैं। इस कड़ी में घाटी के त्राल आतंकियों के पांच मददगार को गिरफ्तार किया गया हैं जो धमकी भरे पोस्टर चिपकाते थे। इनके कब्जे से एक लैपटॉप, धमकी भरे पोस्टर व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

कश्मीर में त्राल क्षेत्र के सीर और बटागुंड गांवों में 13 जनवरी को आतंकी संगठन के धमकी भरे पोस्टर चिपकाए गए थे। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। इसी क्रम में कई स्थानों पर छापे मारे गए और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। संदिग्धों से पूछताछ और अन्य सबूतों के साथ पांच आतंकवादी सहयोगियों को सीर और बटागुंड क्षेत्र में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के मामले में आरोपी पाया गया। तदनुसार उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया। संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर पुलिस थाना त्राल में दर्ज कर ली गई है।

गिरफ्तार आतंकियों के सहयोगियों की पहचान जहांगीर अहमद पर्रे पुत्र गुलाम नबी पर्रे, ऐजाज़ अहमद पर्रे पुत्र मोहम्मद पर्रे, तौसीफ अहमद लोन पुत्र मोहम्मद रमजान लोन, सबजार अहमद भट पुत्र अब्दुल राशिद भट और क़ैसर अहमद डार पुत्र गुलज़ार अहमद डार के रूप में हुई है। उक्त आतंकियों के सभी सहयोगी त्राल के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़े :

# महराजगंज : धारदार हथियार से वार कर की गई बुजुर्ग की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

# उद्घाटन की औपचारिकता के कारण हुई SMS अस्पताल में वैक्सीनेशन की देरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com