किसान आंदोलन के चलते पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर लगा ब्रेक, 4 नवंबर तक रद्द

By: Pinki Fri, 23 Oct 2020 11:13:04

किसान आंदोलन के चलते पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर लगा ब्रेक, 4 नवंबर तक रद्द

4 नवंबर तक पंजाब-अमृतसर के लिए ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। दरअसल, पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण त्‍योहार विशेष ट्रेनोंं पर ब्रेक लग गया है। पंजाब में किसान रेल ट्रैक से तो हट गए हैं, ल‍ेकिन उन्‍होंने केवल मालगाडि़यों को चलने देने की धमकी दी है। उन्‍होंने यात्री ट्रेनों को नहीं चलने देने का ऐलान किया है। इस कारण रेलवे ने यात्री ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे की ओर से निरस्त ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। इससे त्‍योहारों के मौके पर पंजाब एवं हरियाणा से दूसरे राज्‍यों को जानेवाले रेल यात्रियों कोमुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों का आवागमन 4 नवंबर तक बंद रहेगा

02426 न्यू-दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल,
02054 हरिद्वार-अमृतसर शताब्दी स्पेशल,
22439 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल,
02461 नई-दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल,
02011 नई-दिल्ली-कालका स्पेशल,
02029 नई दिल्ली-अमृतसर,
04624 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस,
02422 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल,
02231 लखनऊ-चंडीगढ़,
04888 ऋषिकेश-बाड़मेर,
04519 बङ्क्षठडा-दिल्ली,
02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली,
04998 बङ्क्षठडा-वाराणसी,
04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस,
0440 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन
04656 फिरोजपुर-पटना 5 नवंबर तक नहीं चलेगी

ये ट्रेनें पंजाब नहीं जाएगी

02903 मुम्बई-सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस,
02925 बङ्क्षठडा- टर्मिनस एक्सप्रेस,
02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस,
03307 फिरोजपुर-एक्सप्रेस,
04649 जयनगर-अमृतसर,
02057 नई-दिल्ली-ऊना हिमाचल,
04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर,
05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर,
09025 जयनगर-अमृतसर,
09025 बांद्रा-टर्मिनस,
00901 बांद्रा-टर्मिनस

इन ट्रेनों का आवागमन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ही होगा। इसके अलावा 02237 वाराणसी-जम्मूतवी सहारनपुर तक चलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com