
शराब को हमेशा से ही इंसान की सद्बुद्धि के विनाश के लिए जाना जाता हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला करौली में जहां मासलपुर तहसील के गांव मालपुर में शराब के नशे में एक पिता ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं। बुधवार को शराब के नशे में पिता ने अपनी चार साल की बेटी जमीन पर पटक दिया। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मासलपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह डागुर ने बताया कि मासलपुर वारदात के बाद बच्ची के चाचा जसवंत जाटव ने मामला दर्ज कराया है। उसने बताया है कि उसका भाई तेजसिंह जाटव बुधवार दोपहर शराब पीकर घर आया था।
घर आते ही अपनी चार साल की बेटी मोनिका को गोदी में लेकर जमीन पर पटक दिया। इससे बालिका बेहोश हो गई। उसे उसकी भाभी व उसका पुत्र रवि करौली अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।














