रायबरेली: रेल हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Oct 2018 07:48:12

रायबरेली: रेल हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी में रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबिक कई यात्री घायल हैं। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।

रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने दो एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हरचंदपुर स्टेशन के पास वाराणासी- लखनऊ इण्टरसिटी की करीब पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं। ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी। तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है। घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

हेल्पलाइन पर करें संपर्क

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एमरजेंसी हेल्पलाइन सेटअप किए गए हैं...

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सेटअप किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 05412-254145
रेलवे : 027-73677


पटना स्टेशन पर सेटअप एमरजेंसी किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229
रेलवे : 025-83288

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com