टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया का विमान दीवार से टकराया, मुंबई में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 136 यात्री सुरक्षित
By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Oct 2018 09:29:50
एयर इंडिया का विमान IX-611 बड़ा हादसा होते-होते बच गया। त्रिची से दुबई जा रहे एयर इंडिया के विमान की मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल विमान ने रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए उड़ान भरी। उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल से टकराया था जिस वजह से इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। जिसके चलते विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में मौजूद सभी क्रू मैंबर्स और यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल विमान मुंबई के पार्किंग बे में है। DGCA ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे , त्रिची (तिरुचेरापल्ली) तमिलनाडु से दुबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी। उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट के सेफ्टी वाल से टकरा गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर की गई। फिलहाल विमान पार्किंग में है। हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।
Trichy- Dubai Air India flight with 136 passengers on board hit the ATC compound wall at Trichy Airport yesterday and was diverted to Mumbai. The flight had got damaged under the belly, was declared fit for operations after inspection at Mumbai Airport. pic.twitter.com/8cczII46Mp
— ANI (@ANI) October 12, 2018
इस घटना में सबसे सुखद बात यह रही कि किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। दुबई जाने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को अब विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि जहाज की बॉडी को काफी नुकसान पहुंचा है। डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं।