हनुमानगढ़ : कोरोना की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था व्यक्ति, पकड़ी गई 9 किलो अफीम

By: Ankur Tue, 22 Dec 2020 2:03:46

हनुमानगढ़ : कोरोना की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था व्यक्ति, पकड़ी गई 9 किलो अफीम

जिले में लगातार नशे के खिलाफ कारवाई की जा रही हैं और धरपकड हो रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जिससे 9 किलो अफीम पकड़ी गई हैं। आरोपी से एक गाड़ी भी जब्त की गई हैं जिसपर कोविड-19 ऑन ड्यूटी का बोर्ड लगा रखा था। आरोपी कोरोना की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि संगरिया थाना द्वारा देर रात शहर में कई जगह नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान संगरिया से हनुमानगढ़ रोड पर आरटीपी नहर पुलिस पर वेगनार गाड़ी को रोका गया। जिसमें काली जैकेट पहने आरोपी ओमप्रकाश (45) मौजूद था। जिसके पास से करीब 15 लाख रुपए की 9 किलो अफीम जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार, आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर कोविड-19 ऑन ड्यूटी का पोस्टर लगा रखा था। जिसके साथ पोस्टर पर आरोपी को WHO का मेडिकल अफसर बताया गया ता। साथ ही गाड़ी पर मेडिकल का भी निशान बना हुए है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे नशे के कारोबार के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही आरोपी को पकड़कर हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गंगाशहर के नोखा रोड का रहने वाला है।

ये भी पढ़े :

# दौसा : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंदा, भीषण हादसे में हुई दोनों की मौत

# सुरेश रैना-गुरु रंधावा सहित 34 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए वजह

# जयपुर : तेज रफ्तार ने फिर ली तीन की जान, आगे चल रहे डंपर में घुसी कार

# एटा: पहले लड़की को किया अगवा फिर धर्म बदलवाकर की शादी, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

# किसान सम्मेलन सिर्फ नौटंकी, केवल पार्टी की TRP बढ़ा रहे बीजेपी नेता: कांग्रेस MLA

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com