पाली : बाइक पर डाेडा पाेस्त की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ डिस्काॅम का लाइनमैन

By: Ankur Tue, 02 Feb 2021 11:01:58

पाली : बाइक पर डाेडा पाेस्त की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ डिस्काॅम का लाइनमैन

सिरियारी थाना पुलिस ने साेमवार काे करमाल चाैराहा पर कालीघाटी में नाकाबंदी के दाैरान एक बाइक चालक काे पकड़ कर उसके कब्जे से 6 किलाे 200 ग्राम डाेडा पाेस्त बरामद किया है। आराेपी मंगलसिंह फुलाद गांव का निवासी है, जाे डिस्काॅम में लाइनमैन के पद पर तैनात है। आराेपी की बाइक भी एनडीपीएस एक्ट में जब्त की गई है। आराेपी से पूछताछ कर पुलिस डाेडा पाेस्त सप्लायर का पता लगाने में जुटी है।

सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण की टीम ने साेमवार काे करमाल चौराहे के पास काली घाटी में नाकाबंदी की। इस दाैरान देवगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देखकर बाइक वापस घुमा भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर आराेपी काे पकड़ कर उससे पूछताछ कर तलाशी ली।

तलाशी में बाइक पर पेट्रोल की टंकी पर सफेद प्लास्टिक का कटटा रखा था, जिसमें डाेडा पाेस्त बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आराेपी मंगलसिंह पुत्र आसुसिंह निवासी ग्वार फुलाद काे गिरफ्तार कर लिया। आराेपी डिस्काॅक में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना विभाग काे भेजी जाएगी। मामले की जांच सोजत राेड थानाधिकारी सीमा जाखड़ को साैंपी गई है।

ये भी पढ़े :

# पाली : वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला, 12वें दिन हुई बुखार

# उदयपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गैंग के तीन बदमाश, नशे की लत के चलते करते थे चोरी

# झुंझनूं : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, नष्ट की 2 हजार लीटर वॉश

# चित्तौड़गढ़ : झोपड़ी में लगी आग और खाट पर लेटी महिला जली जिंदा, लकवा से थी बीमार

# उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में जब्त की अवैध शराब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com