दिल्ली सरकार दीवाली पर करेगी लक्ष्मी पूजा, CM केजरीवाल बोले-सकारात्मक अनुभूति का होगा एहसास

By: Pinki Thu, 05 Nov 2020 6:16:01

दिल्ली सरकार दीवाली पर करेगी लक्ष्मी पूजा, CM केजरीवाल बोले-सकारात्मक अनुभूति का होगा एहसास

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (CM Arvind Kejriwal) इस बार दीवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा (Laxmi Puja on Diwali) का आयोजन करेगी। केजरीवाल ने बताया है कि इस पूजा का टीवी चैनलों पर भी प्रसारण किया जाएगा जिससे दिल्लीवासी भी इसके गवाह बन सकें। केजरीवाल ने कहा इससे सकारात्मक अनुभूति होगी।

उन्होंने कहा- 'हम दीवाली का उत्सव एकसाथ मनाएंगे। लेकिन हम लोग किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं चलाएंगे। पटाखे चलाना अपने बच्चों और परिवारवालों की जिंदगी के साथ खेलने जैसा है। दीवाली के दिन शाम 7 बजकर 39 मिनट पर हम साथ मिलकर लक्ष्मी पूजा करेंगे। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि उस वक्त अपना टीवी खुला रखें और मंत्रोच्चार सुनते हुए पूजा का हिस्सा बनें। मेरा मानना है कि जब दिल्ली के दो करोड़वासी एक साथ मंत्रोच्चारण करेंगे तो ये प्रदेश के लिए सकारात्मक अनुभूति का एहसास कराएगा।' लक्ष्मी पूजन के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि दीवाली के पहले ही दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले से बढ़े हुए वायु प्रदूषण में दीवाली में चले पटाखे और ज्यादा इजाफा करेंगे। पहले से खराब हवा का स्तर बेहद बुरे हालात में पहुंच जाएगा। बीते कुछ सालों से सर्दी के शुरुआती मौसम में पराली, पटाखों और अन्य कारकों से पैदा होने वाले वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर को दमघोंटू हवा में रहना पड़ता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com