माओवादी विरोधी अभियानों के चलते मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को मिली जान से मारने की धमकी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 June 2018 11:33:17
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को माओवादी संगठनों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र गृह विभाग को दो पत्र मिले हैं जिसमें न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि उनके परिवार और गढ़चिरोली में नक्सलियों को निशाना बनाने वाले पुलिस अधिकारियों को खत्म करने की धमकी दी गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों ने बताया- "हाल में गढ़चिरौली में हुए नक्सल विरोधी अभियान में मारे गए 39 माओवादियों को मारने के बाद ये पत्र मिले हैं। इन पत्रों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिए गए हैं।"
हालांकि पत्र किसने भेजा है, इसका कोई जिक्र नहीं है लेकिन, पुलिस को आशंका है कि यह पत्र नक्सलियों की ओर से भेजा गया है। इसके मद्देनजर भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। इस बारे में मुख्यमंत्री फडणवीस ने सिर्फ इतना कहा कि पत्र पुलिस के पास कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में गढ़चिरोली में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया था जिसमें 37 से अधिक नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में इंद्रावती नदी के किनारे लाशों के मिलने का सिलसिला कई दिनों तक जारी था। इससे नक्सलियों की कमर टूट गई थी जिससे पुलिस को यह अंदाजा था कि इसके विरोध में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। लेकिन, यह आशंका नहीं थी कि सीधे मुख्यमंत्री को धमकी दी जाएगी।