जोधपुर : निगम की बेहतरीन पहल, सफाई नहीं हुई तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकेंगे शिकायत

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 11:21:45

जोधपुर : निगम की बेहतरीन पहल, सफाई नहीं हुई तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकेंगे शिकायत

शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से नगर निगम में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक वार्ड के प्रभारी व मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध होगी।

इसके लिए एक लिंक तैयार किया गया है। इस लिंक को ओपन करने के बाद शिकायत कर सकेंगे। निगम में आईएएस (प्रशिक्षु) ललित गोयल ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से निगम में पहल कर एक लिंक तैयार किया है।

इस लिंक को ओपन करते ही जोधपुर शहर का मैप खुलेगा। मैप पर शहर के जिस स्थान पर शिकायतकर्ता खड़ा है, उस वार्ड का प्रभारी या मुख्य सफाई निरीक्षक कौन है, इसकी जानकारी इस प्लेटफार्म पर मिलेगी। साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी सहजता से उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त आकांक्षा बैरवा व उनकी टीम काफी दिनों से इस पर काम कर रहे थे। काफी दिनों की मेहनत और सतत प्रयासों से यह गूगल लिंक तैयार किया गया है। गोयल ने बताया कि https://www.google.com/maps/d/edit?mid=1jnMaEtz1SGM0PRshuwtXhWOJ851eSwRU&usp=sharing लिंक पर क्लिक करते ही सारी जानकारी उपलब्ध होगी। गोयल ने बताया कि कई बार यह शिकायत मिलती है कि वार्ड में सफाई नहीं होती है, ऐसे में जहां कहीं भी सफाई, सीवरेज या ड्रेनेज से संबंधित परेशानी होती है तो वह उस गूगल लिंक को ओपन कर संबंधित वार्ड प्रभारी व मुख्य सफाई निरीक्षक के बारे में जानकारी ले सकेगा। साथ ही अपनी शिकायत वहां दर्ज करा सकेगा। शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायत का त्वरित निस्तारण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : नए साल का जश्न होगा शांति से भरा, उत्पात मचाने वालों की होगी गिरफ्तारी

# दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर बैन

# कोटा: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे युवक की ट्रेन में हुई मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

# राजस्थान : जयपुर के साथ जोधपुर में भी 100 से ऊपर मामले, 10 हजार से कम हुए एक्टिव केस

# जयपुर : मामूली झगड़ा बना जानलेवा, शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने पर हुई थी कहासुनी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com