कोरोना से दुनियाभर में अब तक 1 लाख 34 हजार मौतें, अमेरिका 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत

By: Pinki Thu, 16 Apr 2020 09:24:43

कोरोना से दुनियाभर में अब तक 1 लाख 34 हजार मौतें, अमेरिका 24 घंटे में  2,600 लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) से अब तक 20,60,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1,34,354 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 24 घंटे में 30 हजार 206 केस मिले हैं। वहीं 2,600 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां अब तक कुल 28 हजार 529 जान गई है। अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख 44 हजार 89 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित न्ययूॉर्क में कुल 11 हजार 586 मौतें हो चुकी हैं, जबकि यहां दो लाख 14 हजार 648 केस की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका द्वारा मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) की मांग किए जाने के बाद भारत से इसकी पहली खेप वहां पहुंच चुकी है।

अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, वह इटली है। वहां 1,62,488 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और 1,04,291 एक्टिव केस हैं। 37,130 मरीज ठीक हुए हैं और अभी तक 21,067 लोगों की मौत हुई है।

coronavirus,coronavirus news,coronavirus updates,coronavirus outbreak,covid 19,covid 19 updates,coronavirus latest news,america coronavirus death,news,world news,news in hindi ,कोरोना वायरस,अमेरिका

- स्पेन में संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,633 है। 88,201 एक्टिव केस हैं। 70,853 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और अभी तक 18,579 लोगों की मौत हुई है।

- जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 1,32,210 है। 56,115 एक्टिव केस हैं। 72,600 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और अभी तक 3,495 लोगों की मौत हुई है।

- फ्रांस में 1,31,362 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वर्तमान में 86,491 एक्टिव केस हैं। 29,121 लोग ठीक हुए हैं और 15,750 लोगों की मौत हो चुकी है।

- ब्रिटेन में संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,362 है। 86,491 एक्टिव केस हैं। 29,121 मरीज ठीक हो चुके हैं। 15,750 लोगों की मौत हुई है।

- ईरान में 76,389 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहां इस समय 21,679 एक्टिव केस हैं। 49,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 4,777 लोगों की मौत हुई है।

coronavirus,coronavirus news,coronavirus updates,coronavirus outbreak,covid 19,covid 19 updates,coronavirus latest news,america coronavirus death,news,world news,news in hindi ,कोरोना वायरस,अमेरिका

- बेल्जियम में कोरोना से अब तक 4,777 लोगों की मौत हुई है। वहां संक्रमितों की कुल संख्या 76,389 है। 21,679 एक्टिव केस हैं और अभी तक 49,933 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं।

- कनाडा में अब तक 28 हजार 379 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 1,010 मौत हो चुकी है। यहां अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में कम मौतें हुई हैं। लेकिन, ट्रूडो ने कहा कि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि यहां से प्रतिबंध जल्दी हटा दिए जाएं। कम से कम 1 मई तक तो बिल्कुल नहीं।

- पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की संख्या 6 हजार 297 हो चुकी है। वहीं, यहां 117 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 1,446 लोग ठीक हो चुके हैं। पंजाब प्रांत से सबसे ज्यादा तीन हजार 16 केस, सिंध प्रांत से 1,688 केस सामने आए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 47 नए मामले मिले।

भारत की बात करे तो स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,380 केस आ चुके हैं। इसमें से 1489 ठीक हुए हैं और 414 की मौत हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। अब पूरे देश के सभी जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। पहला- हॉटस्पॉट, दूसरा- नॉन हॉटस्पॉट और तीसरा- वह जिले जहां अब तक कोई केस नहीं आए हैं। इन जिलों में कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम कई एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट कर रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com