कोरोना: भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है रोजाना 500+ मामले

By: Pinki Thu, 09 Apr 2020 6:05:04

कोरोना: भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है रोजाना 500+ मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 14,87,870 मामले सामने आ चुके है। वहीं इस वायरस की वजह से 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत भी COVID-19 महामारी से अछूता नहीं। यहां तेजी से पॉजिटिव मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले तो रोजाना लगभग 500 संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। उसी के साथ-साथ मौतों की संख्‍या भी बढ़ रही है। देश में अबतक 169 लोग कोरोना के चलते मारे जा चुके हैं। अभी देश में 5,874 मामले सामने आ चुके है।

coronavirus,coronavirus outbreak,coronavirus india outbreak,news,news ,कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों को देखा जाए तो मार्च तक जहां 20-50 की रेंज में डेली मामले आ रहे थे। अप्रैल में यह संख्‍या 10-12 गुना हो गई है। 1 अप्रैल को भारत में 1,834 पॉजिटिव मामले थे। 2 अप्रैल को इसमें 200 से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई। 3 अप्रैल को करीब 400 नए मामले सामने आए। 4 अप्रैल को भारत में पहली बार एक दिन में 500 से ज्‍यादा कोरोना पॉजिटिव मामले मिले। अगले दिन भी 500 से ज्यादा मामले सामने आए। 6 अप्रैल को करीब 700 मामले पॉजिटिव मिले। 7 अप्रैल को मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,789 हो गई। बुधवार को जारी आंकड़ों में लगभग 500 का डिफरेंस था। गुरुवार को दोपहर तक 500+ से ज्‍यादा मामले आ चुके थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com