राजस्थान : कोरोना से जयपुर में 13 साल की बच्ची की मौत, राज्य में 751 हुए केस

By: Pinki Sun, 12 Apr 2020 3:08:25

राजस्थान : कोरोना से जयपुर में 13 साल की बच्ची की मौत, राज्य में 751 हुए केस

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में 751 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमण से राजस्थान के जयपुर में 13 साल की बच्ची की मौत शनिवार रात को हो गई। बच्ची टाइफाइड से पीड़ित थी। 13 साल की बच्ची यूपी के फिरोजाबाद में अपनी नानी के पास ही रहती थी। उसके पिता और मामा यहां दिल्ली रोड पर ईदगाह स्थित एक कॉलोनी में रहते है। परिजनों के मुताबिक बच्ची के टाइफाइड हो गया था। ऐसे में उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया था। बच्ची कैसे संक्रमित हुई। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के परिवार के सदस्यों को आईसोलेट कर दिया है। बच्ची की मौत अब तक राजस्थान में संक्रमण से सबसे कम उम्र की मौत का मामला है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 भीलवाड़ा, 5 जयपुर, 1 बीकानेर, 1जोधपुर और 1 कोटा में हुई है। इससे पहले जितनी भी मौत हुई यानी 9 मौतें उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। ज्यादातर को अन्य बीमारियां भी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com