कोरोना : देश में अब तक 6,767 मामले, कल एक दिन में 809 पॉजिटिव मिले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

By: Pinki Fri, 10 Apr 2020 09:42:35

कोरोना : देश में अब तक 6,767 मामले, कल एक दिन में 809 पॉजिटिव मिले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6,767 हो गई है। देश में कोरोना के एपीसेंटर सील कर दिए गए हैं। लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत है। इन सबके बावजूद कोरोना का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले। यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा है। इससे पहले, 5 अप्रैल को एक दिन में 605 मामले सामने आए थे। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6,412 बताई है। इनमें से 5,218 का इलाज चल रहा है। 477 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 169 की मौत हुई।

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1364 हो गई है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत है कि अब तक 125 लोग ठीक हो चुके हैं। अकेले मुंबई में कोरोना के 857 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई के 381 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। यहां आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं, डीएचएफएल समूह के वाधवन परिवार के सदस्यों लॉकडाउन का उल्लंघन करके शहर में घूमने पर पुलिस ने महाबलेश्वर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत रखा है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

राजस्थान में 463 संक्रमित

राजस्थान में गुरुवार को 80 नए मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 28, झुंझुनूं, झालावाड़ और टोंक में 7-7, जैसलमेर में 5, जोधपुर में 3, बांसवाड़ा में 2 और बाड़मेर में 1 मरीज मिला है। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर के 28 संक्रमित मरीजों में से पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, राजगंज में 4, सुभाषचौक-माणकचौक-सुहारो का मोहल्ला, राजपार्क में 1-1 संक्रमित मरीज शामिल हैं।

जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में घर-घर सर्वेक्षण कर रहा 34 साल का एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। झालावाड़ में 7, झुंझुनू में 7, टोंक में 7, पोकरण जैसलमेर में 9, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा व जोधपुर में 2-2 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भीलवाड़ा में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका थी, लेकिन अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। जिले में कोरोना संक्रमण के 27 मरीज हैं।

उत्तरप्रदेश में 416 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 31 नए केस सामने आए हैं। इन मामलों में 14 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। सबसे ज्यादा 19 केस आगरा में मिले। इनमें 5 जमाती हैं। मेरठ में 6 केस मिले। सभी जमाती या उनके संपर्क वाले हैं। वहीं गाजियाबाद में 2, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, हरदोई, मुजफ्फरनगर में 1-1 केस मिले हैं। कानपुर, हरदोई, मुजफ्फर नगर के पॉजिटिव जमाती हैं। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ। विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार यूपी में अब संक्रमितों की संख्या 416 हो गई। इनमें तब्लीगी जमात के 231 पॉजिटिव हैं।

बिहार में 60 संक्रमित


बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव के अबतक कुल मामले 60 हो चुके हैं। बिहार का सिवान जिला अब कोरोनाे का हॉटस्पॉट बन गया है। शुक्रवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में इसी जिले के दो केस पॉजिटिव मिले हैं जो रघुनाथपुर प्रखंड के उसी गांव से जुड़े हैं जहां के एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री ओमान की है। इसके साथ ही सिर्फ सीवान जिले में ही कोरोना के कुल 29 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। सिवान के 29 पॉजिटिव मामलों में 18 एक ही परिवार या गांव के हैं, जो रघुनाथपुर प्रखंड में हैं। वहीं एक मरीज दूसरे प्रखंड का है, जो दुबई से सीवान लौटा था। जिस परिवार के 18 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं उस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था। इनमें शामिल 14 महिलाएं हैं और 5 पुरुष शामिल हैं।

दिल्ली में 720 संक्रमित

दिल्ली (coronavirus in delhi) में अब तक 720 लोगों को संक्रमित कर दिया है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार द्वारा संचालित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में भर्ती कराए गए 3 कैंसर रोगियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21 हो गई है। अब संक्रमण कैंसर के मरीजों में भी फैल रहा है। अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण मिला था। उसके बाद तीन अन्य डॉक्टर, 17 नर्सिंग स्टाफ और एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला।

हरियाणा में 170 संक्रमित

हरियाणा (coronavirus in haryana) में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबह है। देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस के हालात नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 3 नए मामले सामने आए हैं। हॉटस्पॉट बन चुके नूंह और गुरुग्राम में कोई मामला सामने नहीं आया है।

हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 3 नए मामले सामने आए हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 मामले नूंह में सामने आए हैं। जबकि 32 मामले गुरुग्राम में दर्ज किए जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में 170 लोगों में से 136 अस्पतालों में भर्ती हैं। जहां पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबकि 32 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com