कोरोना संकट / दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 2 लाख 32 हज़ार पार

By: Pinki Fri, 01 May 2020 1:24:55

कोरोना संकट / दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 2 लाख 32 हज़ार पार

कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या कम से कम 2 लाख 32 हज़ार 817 हो गई है। वहीं, 32 लाख से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण का शिकार हो चुके है। इतनी मौतें होने के बावजूद पूरी दुनिया में 32 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंच पाया है। वहां कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। हालांकि, उत्तर कोरिया पर संशय हो सकता है। 29 अप्रैल तक की स्थिति में 247 देशों में से 215 में कोरोना फैल चुका है। ताजा नाम तजाकिस्तान का है, जहां गुरुवार को पहला मामला सामने आया। जिन 32 देशों में कोरोना अभी तक नहीं पहुंच पाया है, उनमें से 9 देशों की आबादी एक लाख से ज्यादा है। सबसे ज्यादा 2.57 करोड़ आबादी उत्तर कोरिया की है।

आपको बता दे, कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमरीका में हुई हैं। यहां ये आँकड़ा 63,763 है, वहीं दूसरे नंबर पर है इटली, जहां 27,967 लोगों की मौत हुई है।

ट्रंप का दावा, चीनी लैब में बना कोविड-19 वायरस


राष्ट्रपति ट्रंप से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने कुछ ऐसा देखा है, जिसके आधार पर वो पूरे विश्वास से कह रहे हैं कि वायरस वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में बना था, इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि 'हां मैंने देखा है।' अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ये नहीं कह सकते कि वो ऐसा क्यों मानते हैं। उन्होंने कहा कि चीन या तो वायरस को फैलने से रोक नहीं सका, या उसने फैलने दिया। ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूरे मामले में पारदर्शिता नहीं बरती। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ बायोलॉजी से कनेक्शन है। हमारे पास इसके सबूत हैं। कोरोना इसी लैब में तैयार किया गया। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया।

जर्मनी ने लॉकडाउन में ढील दी

जर्मनी अपने यहां संग्रहालय, गैलरी, चिड़ियाघर और खेल के मैदान खोलेगा। साथ ही धार्मिक सेवाएं शुरू करने की अनुमति देगा। हालांकि, लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी होगी। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने ये क़दम उठाकर लॉकडाउन में ढील दी है। लेकिन ये सब कड़ी शर्तों के साथ होगा। कई राज्यों ने इनमें से कुछ गतिविधियों को पहले से शुरू करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन लोगों को फिज़िकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायद दी गई है। अगस्त के अंत तक लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा होने पर रोक जारी रहेगी।

ब्राज़ील में रिकॉर्ड 7,218 नए मामले


ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 7,218 रिकॉर्ड नए मामलों की पुष्टी हुई है। यहां अब कुल मामले 85,380 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, मरने वालों की संख्या 435 बढ़कर 5,901 हो गई है। धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने वायरस को लेकर जिस तरह की रणनीति अपनाई, उससे देश में ग़ुस्सा है। राष्ट्रपति पहले कोविड-19 को लेकर “हिस्टीरिया” शब्द का प्रयोग कर हमला बोला चुके हैं।

रूस के प्रधानमंत्री ने कोरना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी की

रूस के प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हुआ था और सरकार ने उन्हें सेल्फ-आइसोलेशन में जाने को कहा। रूस के प्रधानमंत्री का मामला देश में इस बीमारी का सबसे हाई-प्रोफाइल केस है। अभी ये साफ नहीं है कि मिशुस्तिन कितने गंभीर हैं, हलांकि एक न्यूज़ एंजेंसी की ख़बर के मुताबिक़, उनके शरीर का तापमान 39 डिग्री से ज़्यादा पाया गया है।

न्यूयॉर्क का सबवे रात को सफ़ाई के लिए बंद रहेगा

दशकों में पहली बार ऐसा होगा कि न्यूयॉर्क “रात को ना सोने वाला शहर” नहीं रह जाएगा। गवर्नर एंड्रू कूमो ने न्यूयॉर्क के गवर्नर बिल डे के साथ मिलकर ये घोषणा की कि रोज़ रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक सफाई और दवा छिड़काव के लिए ट्रेन सर्विस बंद रहेगी। न्यूयॉर्क में कोरोना के तीन लाख से ज़्यादा मामले हैं और गुरुवार दोपहर तक 18 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है।

पुर्तगाली फुटबॉल 30 मई से दोबारा शुरू

पुर्तगाल की सरकार ने घोषणा की है कि देश की फुटबॉल लीग 30 मई से बंद दरवाज़ों के पीछे फिर से शुरू की जा सकती है। प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने कहा, “खेल बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जा सकता है। किसी भी स्टेडियम में दर्शक खेल देखने के लिए नहीं आ सकते हैं। चाहे मुक़ाबला लीग मैच का हो या पुर्तगाली कप फ़ाइनल हो।”

कोस्टा ने छह हफ़्ते पहले धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाए जाने की अपनी रणनीति की घोषणा की थी। सोमवार से शुरू हो रही तीन चरण की योजना के तहत अलग-अलग आर्थिक सेक्टरों को हर 15 दिन में खोला जाएगा। सबसे पहले स्थानीय छोटी दुकानों, नाई की दुकानों, कार डीलरशिप और किताबों की दुकानों को खोला जाएगा।

यूरोज़ोन में 3.8% गिरावट

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रमुख ने चेतावनी दी है कि दूसरी तिमाही में यूरोज़ोन में 15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। ये इस बात का सबूत है कि कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक नुकसान का सिलसिला शुरू हो गया है। फ्रांस और इटली मंदी की ओर जाने लगे हैं। जैसे ही ख़बर आई कि 2020 के पहले तीन महीने में 19-देशों वाला मौद्रिक संघ क्षेत्र रिकार्ड 3।8% गिरा है, क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में ये और भी बुरा हो सकता है। उस वक़्त लॉकडाउन प्रतिबंधों का असर सबसे ख़राब होगा।

5 ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाबल पॉज़िटिव

पांच ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाबल कोविड-19 बीमारी से पॉज़िटिव पाए गए हैं। वो मध्य-पूर्व में इस वायरस की चपेट में आए। पाँचों में कोई लक्षण नहीं था और वो ऑस्ट्रेलिया लौट आए। कई स्थानीय कॉन्ट्रेक्टर के संक्रमित मिलने के बाद इन सुरक्षाबलों का टेस्ट किया गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने समय से पहले कोरोना का खतरनाक स्तर पार कर लिया है। हमें हमारे अर्थव्यवस्था और समाज को शुरू करना है। हम तय योजना से पहले ही पाबंदियों में छूट देने पर सोच रहे हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, देश में अब तक 6,766 मामले सामने आए हैं और 93 मौतें हुई हैं। शुक्रवार को यहां सिर्फ 16 नए मामले सामने आए।

ऑस्ट्रेलिया के केयर होम में रहने वाले की मौत

पश्चिमी सिडनी में स्थित एंगलीकेयर के न्यूमार्च हाउस में रहने वाले एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। एंगलीकेयर ने कहा कि गुरुवार दोपहर व्यक्ति की मौत हुई, इसी के साथ केयर होम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। फिलहाल होम में रहने वाले कम से कम 37 लोग और 22 स्टाफ मेंबर वायरस की चपेट में हैं।

खाड़ी देशों में सऊदी अरब और कतर सबसे ज्यादा प्रभावित

खाड़ी देशों में कोरोना भी संक्रमण बढ़ रहा है। इन देशों में सऊदी अरब और कतर संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन दोनों देशों में गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब में अब तक 22 हजार 753 मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की जान गई थी। वहीं, कतर में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 400 है और अब तक10 लोगों की मौत हुई है। खाड़ी के अन्य देशों में संयुक्त अरब अमीरात में 12 हजार 400 लोग संक्रमित मिले हैं और 105 मौतें हुई हैं। कुवैत में 4 हजार लोग संक्रमित मिले हैं 26 लोगों की जान गई है। बहरीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार है और आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं ओमान में 2300 लोग पॉजिटिव मिले हैं 11 मौतें हुई हैं।

इक्वाडोर में घर-घर बांटा जा रहा टेस्टिंग किट

इक्वाडोर ने लोगों के घर-घर जाकर रैपिड टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। गुआक्विल शहर से इसकी शुरुआत की गई है। गुआक्विल के मेयर सिंथिया विटेरी ने कहा कि यहां पर डॉक्टरों और पुलिस को टेस्टिंग किट बांटने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां पर 250 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्य 24 हजार 934 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां 900 मौतें हुई हैं।

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर संक्रमित

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी बेटी और बेटा की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खास बाद ये है कि असद ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम को टेस्ट कराना पड़ा था। रिपोर्ट निगेटिव आई। इमरान ईधी फाउंडेशन के फैजल ईधी से मिले थे। बाद में फैजल संक्रमित पाए गए। इसके बाद इमरान का टेस्ट कराया गया।

अर्जेंटीना में 24 घंटे में 143 नए मामले सामने आए

अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोनो के 143 नए मामले सामने आए। अब यहां संक्रमितों की संख्या 4 हजार 428 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। देश में अब तक 218 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि एक दिन पहले संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com