देश में कोरोना / चिंता बढ़ा रहे मई के आंकड़े, सिर्फ 4 दिनों में 11 हजार से ज्यादा मामले

By: Pinki Tue, 05 May 2020 10:19:47

देश में कोरोना / चिंता बढ़ा रहे मई के आंकड़े, सिर्फ 4 दिनों में 11 हजार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 46 हजार 437 हो गई है। देश में कोरोना के केसों ने सोमवार को नया रेकॉर्ड बना दिया। सोमवार को सबसे ज्यादा 3656 संक्रमित बढ़े। एक दिन में यह सबसे बड़ी बढ़त थी जो डरानेवाली है। यह बढ़त दिल्ली, गुजात, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पाए गए केसों की वजह से हुई। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में 376, दिल्ली में 349, राजस्थान में 175, पंजाब 130, उत्तरप्रदेश में 121, तमिलनाडु में 527 और मध्यप्रदेश में 105 नए मरीज मिले।

बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके है। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1,566 हो गया है। वहीं 12 हजार 847 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो गए हैं।

मई में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

04 मई - 3656
03 मई - 2676
02 मई - 2567
01 मई - 2396

कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल 6.1% है। अगर कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़कर 7.1% हुई तो अगले हफ्ते केस 68 हजार के पार होंगे। 6.1 की रफ्तार से बढ़े तो 64 हजार पार। रफ्तार कम होकर 5.1 हुई तो भी केस 60 हजार के पार होंगे। रफ्तार को अगर 4.1 प्रतिशत पर रोक लिया जाए तो अगले हफ्ते तक केस 56 हजार के करीब रहेंगे।

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 46 हजार 433 हैं। पिछले 24 घंटों में 3900 नए मामले सामने आए हैं वहीं 195 लोगों की मौत हुई है। 32,138 का इलाज चल रहा है। 12,727 ठीक हो चुके हैं और 1568 की मौत हुई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com