कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को जारी की कुछ खास एडवाइजरी, इन बिंदुओं पर नजर रखने की सलाह

By: Pinki Wed, 04 Mar 2020 11:20:43

कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को जारी की कुछ खास एडवाइजरी, इन बिंदुओं पर नजर रखने की सलाह

चीन से फैला कोरोना वायरस ने अब विकराल रूप ले लिया है। अब इस वायरस की चपेट में करीब 70 देश आ गए है। इस वायरस की वजह से दुनिया भर में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 90000 से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है। उधर अब इस वायरस ने भारत में भी अपने कदम रख दिए है। भारत में अभी तक कुल 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत में इस बार होली के त्योहार को लेकर भी लोग एहतियात बरता जा रहा है।दिल्ली में मामले सामने आने के बाद एनसीआर में हड़कंप मच गया। ऐसे में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से स्कूलों को कुछ खास एडवाइजरी जारी की गई है।

स्कूलों को खास एडवाइजरी जारी

- स्कूलों से कहा गया है कि वो बड़े समूहों में बच्चों को परिसर में न घूमने दें। - कोई भी छात्र या स्टॉफ जो हाल ही में कोविड 19 प्रभावित किसी बाहरी मुल्क में गया हो उसे 14 दिनों तक अलग रखा जाए।
- क्लास टीचर ऐसे बच्चों पर खास निगाह रखें जिन्हें बुखासा, कफ या सांस लेने में दिक्कत हो रही हो।
- इसके साथ ही बच्चों के माता पिता को जानकारी देकर टेस्ट कराने के लिए कहें।

परीक्षा केंद्रों पर छात्र ले जा सकेंगे फेस मॉस्क

सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर फेस मॉस्क और सैनिटाजर ले जाने की अनुमति दे दी है। अगर कोई छात्र ऐसा चाहेगा तो उसे मना नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हालात में स्वास्थ्य उनके लिए बड़ा मुद्दा है, छात्रों की परीक्षा और स्वास्थ्य दोनों महत्वपूर्ण है और उसके साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

नोएडा में स्कूली बच्चे खतरे से बाहर

कोराना के खौफ से खलबली के बीच नोएडा से राहत भरी खबर है। नोएडा के 6 स्कूली बच्चों में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। लेकिन इन्हें 14 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही उनके परिजनों का टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com