उत्तर प्रदेश / कोरोना के 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की हुई मौत; अब तक 697 की गई जान

By: Pinki Tue, 30 June 2020 9:30:27

उत्तर प्रदेश / कोरोना के 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की हुई मौत; अब तक 697 की गई जान

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 672 नए मामले सामने आए है। वहीं, 25 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 697 हो गया है।

प्रसाद ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 672 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 16 हजार 84 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 68.46% हो गया है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय पृथक वार्ड में 6 हजार 714 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है और पृथकवास केंद्र में 4 हजार 908 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 21 हजार 414 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अब तक 7 लाख 27 हजार 793 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डेढ़ लाख बिस्तर तैयार करने के लक्ष्य को पूरा करते हुए अब राज्य के एल1, एल2, एल3 अस्पतालों में कुल 1 लाख 51 हजार 172 बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।

प्रसाद ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस, जेई और एईएस समेत कई तरह के संचारी रोग फैलते हैं। इनसे बचाव के लिए एक जुलाई से एक माह का संचारी रोग अभियान शुरू किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि इसकी शुरुआत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे। इस अवसर पर सभी 75 जिलों में अभियान की शुरुआत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मंत्री, सांसद तथा विधायक शामिल होंगे।

प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के दौरान नगर विकास, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण समेत कई विभाग काम करेंगे। इसके अलावा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक आशा कार्यकर्ता 'दस्तक अभियान' चलाएंगी, जिसमें वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com