
दिवाली के बाद से उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उदयपुर में गुरुवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 82 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7917 के आंकड़े पर पहुंच गई है। गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 54 उदयपुर के शहरी इलाके के हैं जबकि 28 उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से 7 कोरोना वायरस वॉरियर है, जबकि 18 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग हैं। इसके साथ ही उदयपुर में 57 नए स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
वहीं बुधवार को 75, मंगलवार को 86, सोमवार को 61, रविवार को 72, शनिवार को 56, और शुक्रवार को 64 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में बीते 7 दिनों में उदयपुर में 496 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि उदयपुर में कुल संक्रमित मरीज 7917 में से 7410 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित फिलहाल 426 के एक्टिव बचे हैं।
उदयपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने भी आम जनता से एहतियात बरतने की अपील की है। सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने कहा है कि सर्दी, खांसी, जुखाम होने पर डरे नहीं बल्कि डॉक्टर्स की राय लें और उचित उपचार करवाएं।














