राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2121 मामले सामने आए। आज जयपुर में 469, जोधपुर में 292, अलवर में 196, बीकानेर में 155, भीलवाड़ा में 151, अजमेर में 146, उदयपुर में 145, सीकर में 85, कोटा में 55, गंगानगर में 54, भरतपुर और बाड़मेर में 36-36, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और चूरू में 29-29, धौलपुर में 25, पाली और डूंगरपुर में 22-22, जैसलमेर में 21, करौली और चित्तौड़गढ़ में 15-15, नागौर में 14, बांसवाड़ा में 13, झालावाड़ और जालौर में 11-11, राजसमंद में 10, टोंक और सवाई माधोपुर में 8-8, सिरोही और दौसा में 7-7, प्रतापगढ़ में 3, बूंदी और बारां में एक-एक संक्रमित मिले। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हुई. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 316 पर पहुंचा।
आज अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, गंगानगर, जयपुर, जालौर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1574 पर पहुंच गया।
राज्य में अब तक 32.45 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 148316 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 125448 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 124408 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 21294 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 10268 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।
जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 24 हजार 98 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जोधपुर में 22 हजार 172, अलवर में 11 हजार 798 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 7 हजार 549, बांसवाड़ा में 1 हजार 297, बारां में 1 हजार 339, बाड़मेर में 2 हजार 913, भरतपुर में 4 हजार 587, भीलवाड़ा में 4 हजार 903, बीकानेर में 7 हजार 710, बूंदी में 1 हजार 286, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 854, चूरू में 2 हजार 43, दौसा में 1 हजार 163, धौलपुर में 3 हजार 91, डूंगरपुर में 2 हजार 24, गंगानगर में 1 हजार 830, हनुमानगढ़ में 1 हजार 84, जैसलमेर में 945, जालौर में 2 हजार 666, झालावाड़ में 2 हजार 476, झुंझुनूं में 1 हजार 958, करौली में 993, कोटा में 9 हजार 293, नागौर में 3 हजार 844, पाली में 6 हजार 138, प्रतापगढ़ में 841 , राजसमंद में 2 हजार 19, सवाई माधोपुर में 956, सीकर में 4 हजार 405, सिरोही में 2 हजार 136, टोंक में 1 हजार 413, उदयपुर में 5 हजार 118 केस सामने आ चुके हैं।
राज्य में अब तक 1574 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 1574 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 328 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 150, कोटा में 104, बीकानेर में 117, भरतपुर में 83, अजमेर में 112, पाली में 67, नागौर में 49, उदयपुर में 51, धौलपुर में 26 और सिरोही में 22 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 46, सीकर में 37, बाड़मेर में 30, राजसमंद में 24, सवाई माधोपुर में 19, भीलवाड़ा में 25, बारां में 25, डूंगरपुर में 17, गंगानगर में 18, जालौर में 25, करौली में 13, टोंक में 21, चित्तौड़गढ़ में 19, चूरू में 16, बांसवाड़ा में 22, दौसा में 10, झुंझुनूं में 14 और प्रतापगढ़ में 12, सिरोही में 22, झालावाड़ में 11, जैसलमेर में 11, बूंदी में 8, हनुमानगढ़ में 4 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।