जयपुर / आज मिले 41 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2616; अब तक 138 की हुई मौत

By: Pinki Tue, 16 June 2020 11:28:38

जयपुर / आज मिले 41 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2616; अब तक 138 की हुई मौत

राजस्थान में मंगलवार को 235 नए केस सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 216 हो गई। इनमें 9 हजार 962 मरीज रिकवर हो गए है। 9 हजार 736 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। यहां अब 2 हजार 946 एक्टिव केस है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 3 हजार 726 प्रवासी राजस्थानी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, आज जयपुर में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हजार 616 हो गई। इनमें इटली के दो नागरिक भी शामिल है। जानकारी के अनुसार जयपुर में अब तक 1 हजार 990 मरीज रिकवर हो गए हैं। इनमें 1 हजार 861 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में अब जयपुर के कोविड अस्पताल में 486 एक्टिव केस है। यहां 111 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित पाए गए हैं। बता दे, राजस्थान में अब तक 308 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 138 की मौत हुई।

मंगलवार को जयपुर जिले में कोटपूतली, चौमूं, कनकघाटी, जलमहल, बासबदनपुरा, विजयपुरा जामडोली, एसएमएस अस्पताल, नायला, जयसिंहपुरा खोर, रामगंज, मधुवन वाटिका आगरा रोड, सोमानी भवन चौड़ा रास्ता, तुलसीदास मार्ग ब्रह्मपुरी, वैशाली नगर, फ्रेंक होटल, कानोता, घाटगेट, होलीडे इन जयपुर सिटी सेंटर, विद्याधर नगर, लालकोठी, जगतपुरा, सूरजपोल, मानसरोवर अग्रवाल फार्म व सुमेर नगर विस्तार, सिविल लाइंस, आदर्श नगर, करतारपुरा, टोंक फाटक व अन्य जगहों पर 41 कोरोना संक्रमित मिले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com