दिल्ली / बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 80 दिन बाद आज खुला सदर बाजार; सामने आए थे 180 संक्रमित मामले

By: Pinki Wed, 10 June 2020 1:59:53

 दिल्ली / बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 80 दिन बाद आज खुला सदर बाजार; सामने आए थे 180 संक्रमित मामले

पिछले 80 दिनों से बंद दिल्ली का सदर बाजार आज खोल दिया गया है। इस इलाके में 180 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है। यह इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल था। हालाकि, अब एक बार फिर इस बाजार को बिजनेस के लिए खोल दिया है। सदर बाजार को एशिया महादेश का सबसे बड़ा थोक बाजार भी कहा जाता है। यहां लगभग हर वस्तु की थोक बिक्री होती है।

सदर बाजार के एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि बाजार से कल शाम को बेरिकेड्स हटा दिए थे। बाजार खोलने के बाद जाम और भीडभाड़ की स्थिति पैदा न हो इसके लिए सदर बाजार में पूरे इंतजाम किए गए हैं। बाजार में आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान मार्च कर रहे हैं। लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है और उन्हें भीड़ लगाने की अनुमति नही हैं। उन्होंने बताया कि ये बाजार कुल 80 दिन बंद रहा। एसएचओ ने भरोसा दिया कि मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

बता दें कि सदर बाजार में बिजनेस तब शुरू हुआ है जब मंगलवार को ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि अगर दिल्ली में इसी रफ्तार से केस बढ़ते रहे तो जुलाई तक राजधानी में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 5 लाख हो जाएगी। अगर दिल्ली में इस वक्त कोरोना संक्रमण की बात करें तो राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 309 है। यहां अबतक 905 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस वक्त यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 543 है, जबकि 11 हजार 861 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

31 जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा होंगे केस

बता दे, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में आगे कोरोना और तेज़ी से फैलने वाला है। 15 जून तक यहां 44 हजार केस होंगे। वहीं 15 जुलाई तक सवा दो लाख केस हो जाएंगे। 31 जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा केस होंगे। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है और खुद ही इस लड़ाई को जन आंदोलन की तरह लड़ना होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में 31 जुलाई तक डेढ़ लाथ बेड की ज़रूरत होगी। कोरोना से हमें अगर बचना हो, तो इसे जन आंदोलन बनाना होगा। मास्क पहनना होगा, हाथ धोने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी। खुद भी ये पालन करना है और दूसरे से भी करवाना है।' इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब वह खुद ज़मीन पर उतरकर तैयारियों को देखेंगे। दिल्ली सीएम ने कहा कि कल-परसों से मैं जमीन पर उतरूंगा, स्टेडियम-बैंक्वेट हॉल को इसके लिए तैयार करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com