चीन ने फिर बनाया 1500 कमरों का कोरोना अस्पताल, महज पांच दिन में किया तैयार

By: Ankur Sat, 16 Jan 2021 7:22:53

चीन ने फिर बनाया 1500 कमरों का कोरोना अस्पताल, महज पांच दिन में किया तैयार

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी हैं और मरने वालों की संख्या शुक्रवार को लगभग 20 लाख हो गई। इसकी शुरुआत चीन के वुहान से ही मानी जाती रही हैं । हांलाकि चीन द्वारा इसको नियंत्रित कर लिया गया था। लेकिन अब फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन ने सिर्फ 5 दिनों में 1500 कमरों का कोरोना अस्पताल बना डाला। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, यह अस्पताल हेबई प्रांत के नांगोंग में बनाया गया है।

इस महीने नांगोंग और हेबई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग में संक्रमण के कई मामले सामने आए थे। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अस्पताल का तेजी से निर्माण संबंधी इसी तरह का एक कार्यक्रम पिछले साल उस समय शुरू किया था जब यह महामारी फैली थी और वुहान में एक अलग अस्पताल बनाया गया था।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश में कोरोना वायरस के 130 नए मामलों की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार इनमें से पिछले 24 घंटे में हेबई में 90 मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, नांगोंग और शिजियाझुआंग में कोरोना वायरस संक्रमण के 645 मरीजों का इलाज किया गया है।

ये भी पढ़े :

# ट्रंप की बयानबाजी पर बोले बाइडन, जो किया है वह अमेरिका पर एक दाग की तरह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com