तेलंगाना : सत्ता में आई BJP तो हैदराबाद का भी बदल जाएगा नाम : भाजपा नेता राजा सिंह
By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 Nov 2018 09:47:52
बीजेपी नेता राजा सिंह( Bjp Leader Raja Singh) ने गुरुवार को समाचार एजेंसी 'भाषा' को बताया कि अगर पार्टी सात दिसंबर के चुनाव के बाद तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद (Hyderabad) सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का ‘लक्ष्य' रखेगी। उन्होंने यह भी कहा "भाजपा जब तेलंगाना में सत्ता में आएगी तो हमारा पहला लक्ष्य विकास होगा और और दूसरा इन नामों को बदला जाना चाहिए। इन्हें महापुरुषों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने हमारे देश या तेलंगाना के लिए काम किया।''
हाल ही में भंग हुई विधानसभा के सदस्य राजा सिंह ने कहा कि 16 वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करने वाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया। इसके अलावा कई और स्थानों के नाम बदले गए थे। इनमें सिंकदराबाद और करीमनगर भी शामिल हैं।
भाजपा नेता राज सिंह ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुस्लिममुक्त भारत बनाना चाहते हैं। भाजपा नेता राजा सिंह ने कहा कि मुस्लिम को ओवैसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो कई बार तेलंगाना के खिलाफ बोल चुके हैं। ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा सदस्य हैं। तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है।