11 दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी नहीं मिलेगा कैश

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 2:01:29

11 दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी नहीं मिलेगा कैश

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अगले दो महीनों में चार बड़े त्योहार आने वाले हैं। त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर और नवंबर में जमकर छुट्टियां होने वाली हैं। इन छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के बंद रहने से लोगों को दिवाली-दशहरा के अलावा ईद-ए-मिलाद और गुरु तेग बहादुरजी के शहीदी दिवस पर कैश की बड़ी किल्लत हो सकती है।

अक्टूबर में इतने दिन बंद

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, अक्टूबर के महीने में 18 तारीख से लेकर रविवार 21 तारीख तक बैंक में अवकाश रहेगा। 18 अक्टूबर को महानवमी जबकि 19 को दशहरा मनाया जाएगा। कई जगह शनिवार 20 अक्टूबर को बैंक खुला रहेगा। 21 को रविवार की होने के कारण छुट्टी है। 18 अक्टूबर को कुछ शहरों जैसे मुंबई, नागपुर, लखनऊ, कोलकाता, पटना, पणजी, रांची, जम्मू में छुट्टी है।

नवंबर के पहले हफ्ते में छुट्टियों की भरमार

नवंबर के पहले हफ्ते में ही दिवाली का त्योहार 5 तारीख से शुरू हो जाएगा। 5 तारीख को धनतेरस है, 6 को छोटी दिवाली, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन पूजा, 9 को भाई दूज, वहीं 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने के कारण छुट्टी है। हालांकि, 9 नवंबर को कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे। इस तरह कई राज्यों में 5 से लेकर के 11 तारीख तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों में भी काम नहीं होगा। वहीं, महीने के अंत में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद व 24 को चौथा शनिवार है।

ATM में नहीं मिलेगा कैश

इन दिनों एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। इसलिए हमारी सलाह है कि आप अपने लिए पर्याप्त कैश की व्यवस्था पहले से कर लें, ताकि आगे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। हालांकि बैंकों की तरफ से कहा गया है कि त्योहार के वक्त एटीएम में कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से पर्याप्त व्यवस्था कैश मैनेज करने वाली कंपनियों को करने के लिए कहा गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com