राजस्थान में तय हुई गेहूं की MSP, पिछले साल के मुकाबले 50 रूपये ज्यादा में किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार

By: Ankur Fri, 15 Jan 2021 4:22:20

राजस्थान में तय हुई गेहूं की MSP, पिछले साल के मुकाबले 50 रूपये ज्यादा में किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार

साल 2020-21 में किसानों से 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की गई थी जिसे बढ़ाकर इस साल केन्द्र सरकार की ओर से 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1 हजार 975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राजस्थान में सरकार ने राज्य के किसानों से आगामी समय में गेहूं की खरीद करने की योजना तैयार कर ली है। आगामी मार्च-अप्रैल में गेहूं की फसल तैयार हो जाएगी और मंडियों में नया गेहूं आना शुरू हाे जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद गेहूं खरीद कार्यक्रम तय हुआ। शासन सचिव ने बताया कि पूरी खरीद प्रक्रिया की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसके अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार परिवहन दरों के निर्धारण एवं मंडी लेबर चार्जेज के निर्धारण के लिए एक विशेषज्ञ उप समिति का गठन कर दिया है।

उप समिति की ओर से 2 फरवरी को राज्य स्तरीय समिति को रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर इन दरों का निर्धारण किया जाएगा। इस बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में लगभग 108 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार होने की संभावना बताई है। बताया जा रहा हैं कि इस साल सरकार लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# बारां : तेज रफ्तार बाइक की हुई सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टक्कर, हुई 2 लोगों की मौत

# जोधपुर : धधकी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री, आठ दमकलों ने मोर्चा संभाल पाया आग पर काबू

# भरतपुर : आमने-सामने हुई दो कारों की भिड़ंत, गाड़ीयों में सवार 3 लोग घायल

# जोधपुर : मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, मिला आखिरी सांस तक आजीवन कारावास

# कोटा : घर के सामने रुकवाई मोटरसाइकिल और कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com