आंध्र प्रदेश : क्‍वारंटीन सेंटर में लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए दिया जाता है ये भोजन

By: Pinki Thu, 09 Apr 2020 6:51:56

आंध्र प्रदेश : क्‍वारंटीन सेंटर में लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए दिया जाता है ये भोजन

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5,865 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 169 तक पहुंच गया है। हालांकि 478 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297 लोगों में कोरोना संक्रमण है। दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों को अ‍स्‍पतालों में भर्ती कराया जा रहा है तो कई लोगों को क्वारंटीन सेंटर्स में रखा जा रहा है। यहां ऐसे लोग भी हैं, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि तो नहीं हुई है, पर उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। ऐसे में इन लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए पोस्टिक भोजन दिया जा रहा है। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कोरोना संक्रमित कई लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्‍होंने बताया कि अस्‍पतालों में उन्‍हें किस तरह हरी साग-सब्जियां, फल और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें खाने में दी जाती थीं। अब आंध्र प्रदेश से भी एक क्‍वारंटीन सेंटर से ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे साफ होता है कि वहां लोगों को इम्‍युनिटी बूस्‍ट करने वाली चीजें दी जाती हैं।

आंध्र प्रदेश का यह क्वारंटीन सेंटर विजयवाड़ा में है, जहां लोगों को ताजे फल, ड्राई फ्रूट्स, अंडे खाने को दिए जाते हैं, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके और वे कोरोना पर जीत हासिल कर सकें। इसे 'गोरु मुड्डा' मेन्‍यू नाम दिया गया है और मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इसे राज्‍य के सभी राहत केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां यही मेन्‍यू लोगों को परोसें।

बता दे, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 348 हो गए हैं, जिनमें से 335 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में अब तक 9 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को चले गए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com