कैलिफोर्निया : 800 फुट की ऊंचाई से गिरकर भारतीय कपल की मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Oct 2018 4:08:45
कैलिफोर्निया California के योसेमिटी नेशनल पार्क में एक भारतीय कपल Indian Couple की 800 फुट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु विश्वनाथ (29) और मीनाक्षी मूर्ति (30) की योसेमिटी नेशनल पार्क में टाफ्ट प्वाइंट से गिरकर मौत हो गई। उनकी पहचान अमेरिका में रह रहे भारतीय दंपति के रूप में हुई।
खबर की माने तो दंपति हाल ही में न्यूयॉर्क से सैन फ्रांसिस्को रहने आया था। विश्वनाथ सिस्को में सिस्टम इंजीनियर की जॉब करत थे। वह ट्रैवल ब्लॉगर भी थे और "हॉलिडेज एंड हैप्पिली एवर आफ्टर्स" नाम के ब्लॉग में दुनिया भर में अपनी यात्रा के अनुभवों को लिखते थे। रेंजर्स ने मशहूर पर्यटक स्थल टाफ्ट प्वाइंट से नीचे गुरुवार को दुर्गम इलाके से उनके शव बरामद किए। टाफ्ट प्वाइंट से योसेमिटी घाटी का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। खबर में पार्क के प्रवक्ता जैमी रिचर्ड्स के हवाले से कहा गया है, "हमें अभी तक नहीं पता कि वे कैसे गिरे। हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ। शायद हमें कभी न पता चले लेकिन यह बहुत दुखद घटना है।" खबर में बताया गया है कि दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उनकी 2014 में शादी हुई थी। विश्वनाथ के फेसबुक पेज पर दोनों की ग्रैंड कैन्यन की एक चट्टान के किनारे पर मुस्कराती हुई तस्वीर लगी है।
केरल के चेंगन्नुर के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि दोनों उसके एलुमनी थे। कॉलेज ने इस जोड़े की मौत पर गहरा दुख जताया है। कॉलेज ने कहा, "हम इस प्यारे जोड़े के दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं जताते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"