कोरोना वायरस : फ्लाइट टिकट कैंसिल या रीशेड्यूल पर कंपनियां दे रही है आपको ये ऑफर

By: Pinki Tue, 10 Mar 2020 3:57:21

कोरोना वायरस : फ्लाइट टिकट कैंसिल या रीशेड्यूल पर कंपनियां दे रही है आपको ये ऑफर

कोरोना वायरस (Coronavirus) आपदा को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर में एयरलाइंस (Airlines) अपने पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट्स (Flight Tickets) पर राहत दे रही हैं। एयरलाइंस की ओर से टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग पर पैसेंजर्स को राहत दे रही हैं। Vistara, GoAir, Indigo सहित कई दूसरी एयरलाइंस ने ऐसी घोषणाएं की हैं, अगर आपने भी किसी एयरलाइंस से टिकट बुक किया है और कैंसल या रीशेड्यूल करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आपके लिए क्या ऑफर्स हैं।

Vistara ने 1 मार्च को या इससे पहले हुई बुकिंग्स पर कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग चार्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया है।

GoAir अपने पैसेंजर्स को काफी बड़ी राहत दे रहा है। अगर आपने इस एयरलाइन से 8 मार्च से 30 सितंबर के बीच की टिकट बुक कराई है या करा रहे हैं तो आप अपना टिकट बिना किसी कैंसिलेशन या री-बुकिंग फीस के रीशेड्यूल कर सकते हैं।

कतर एयरवेज ने भी कुछ ऐसा ही ऑफर दिया है लेकिन इसमें यात्री यात्रा के तीन दिन पहले तक कैंसिलेशन या रीशेड्यूलिंग कर सकते हैं बिना किसी फीस के। लेकिन हां ये ऑफर 30 जून के बीच ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए है।

इंडिगो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग्स पर 12 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच ग्राहकों से कोई भी कैंसिलेशन फीस नहीं ली जाएगी। इंडिगो ने यह भी बताया कि 12 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच अगर कोई ग्राहक अपने फ्लाइट्स की तारीख बदलना चाहता है तो इसके लिए भी उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी।

अमेरिकन एयरलाइन United Airlines ने इन सभी एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया है। इस एयरलाइन ने अपने पैसेंजर्स को अगले 12 महीनों के लिए अपने टिकट्स में बदलाव करने की छूट दी है।

सरकारी एयरलाइन Air India की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है।

आपको बता दे, इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब आप बुकिंग 8 मार्च से 30 अप्रैल के बीच में कराएंगे और आपको यह रीशेड्यूलिंग या कैंसिलेशन यात्रा वाले दिन के 14 दिन पहले करनी पड़ेगी, वहीं पैसेंजर्स को रीशेड्यूलिंग के वक्त अगर किराए में अंतर दिखता है उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com