बिल्डिंग से टकराई एयर इंडिया की फ्लाइट, सभी यात्री सुरक्षित
By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Nov 2018 08:36:05
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बुधवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर बिल्डिंग से टकरा गई। एयर इंडिया ( Air India Boeing 787-800 ) की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजकर 45 मिनट की है। इस फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है हालाकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Air India Boeing 787-800 (VT-ANE, op on flight #AI167) was involved in a minor ground collision when its left outer wing struck the edge of a building when taxiing to its final gate position at Stockholm-Intl Airport (ESSA), Sweden. https://t.co/l30dhfrUkF pic.twitter.com/Jr8XBxUNbS
— JACDEC (@JacdecNew) November 28, 2018
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फ्लाइट का एक हिस्सा बिल्डिंग से सटा हुआ है। आप-पास पुलिस की कई गाड़ियां खड़ी हैं। फिलहाल इस घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।