आगरा : 100 रुपए की चोरी पर में दो बालकों को दी गई दिल दहला देने वाली यातनाएं

By: Pinki Wed, 28 Oct 2020 09:38:35

आगरा : 100 रुपए की चोरी पर में दो बालकों को दी गई दिल दहला देने वाली यातनाएं

मात्र 100 रूपये की चोरी पर दो बच्चों को इस तरह की सजा मिली जिसके बारे में सोचने पर ही दिल दहल जाता है। यह घटना आगरा की है। यहां, झरना नाले स्थित एक मंदिर के समीप रहने वालीं दबंग परिवार की महिलाओं का आतंक देखने को मिला।

लोगों ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले दो बालक उम्र करीब 10 और 12 वर्ष महिलाओं के घर से अनजाने में कुछ पैसे निकाल लाए। इसके बाद महिलाओं ने दोनों बालकों को पकड़कर पहले तो लाठी-डंडों से पिटा। इसके बाद उनको बहते झरने के ठंडे पानी में ले गईं और उन्हें पानी में डुबाेकर यातनाएं दीं। इस पर भी दोनों बहनों का मन नहीं भरा तो छत पर ले आकर उल्टा लटका दिया। सारी घटना पड़ोसियों और माता पिता के आगे दी जा रही थीं। लेकिन महिलाओं के भय के कारण बालकों को बचाने की हिम्मत तक नहीं कर सके।

लाचार माता- पिता खुद के सामने दी जाने वाली यातनाओं को और बालकों की चीख पुकार सुनकर रोते रहे लेकिन दबंग युवतियों की खुली गुंडई रुकने का नाम नही ले रही थी। बालकों की चीख सुनकर भी किसी का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद युवतियों ने बिजली का करंट लगाने की कोशिश की। इस तरह से यातनाएं देते देख कुछ लोगों ने साहस कर दोनों बालकों को बचा लिया। परिजन अपने पुत्रों के साथ अमानवीय व्यवहार देखने के बाद आरोपी युवतियों के खिलाफ तहरीर तक नही दे सके।

बालकों के परिजनों ने जब अपने बच्चों के साथ अमानवीय वर्ताव होते देख थाना एत्माद्दौला में मुकदमा लिखाने की कोशिश की तो आरोपी महिलाओं ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घर पर दवाब बनाया। साथ ही डेढ़ लाख रुपए लूट और दुष्कर्म के मामले फंसाने की धमकी दी। जिसके चलते पीड़ित परिवार थाने में जाकर मुकदमा नहीं लिखा सके।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : मां ने ही की अपने बेटे की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

# उत्तरप्रदेश : मामूली विवाद में गोली मारकर हुई चूड़ी गोदाम संचालक की हत्या, लोगों में दहशत का माहौल

# पंजाब : शारीरक शोषण के चलते हवालात में पहुंचा नशा तस्करों को पकड़ने वाला डीएसपी

# हरियाणा : बेड पर पड़ा मिला बेटे का शव, माता-पिता ने बहू पर ही लगाया हत्या करने का आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com