
दुष्कर्म के अधिकतर मामलों में सामने आया हैं कि परिचित ही मौके का फायदा उठाकर ऐसे नीच काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया जहां रिश्तेदार ने ही महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। पीड़िता ने मंडोर थाने में अपने रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि रिश्तेदार युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड में संविदा पर लगा है। फोटो वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका पिछले डेढ़ साल से यौन शोषण कर रहा है। महिला का कोर्ट में बयान करवाए जाने के बाद मेडिकल करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मंडोर एरिया की एक महिला की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शादीशुदा है और एक एनजीओ में काम करती है। पति से अनबन के चलते अलग रह रही है। महिला की उसकी भाभी के मौसी के लड़के से पहचान थी। पिछले साल आरोपी उसे रातानाडा के एक होटल पर लेकर गया। जहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उससे दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।














