मार्क जकरबर्ग की कॉन्फ्रेंस में इस कुत्ते ने लूटी महफिल, तीन बार जीत चुका है गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 May 2018 08:17:24
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की कॉन्फ्रेंस में एक कुत्ते ने महफिल लूट ली। यह कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर इंस्टाग्राम का सेलिब्रिटी डॉग 'जिफ पोम' है। बता दे, जिफ पोम के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा फैंन्स हैं, जो कि किसी भी सेलिब्रिटी से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं इस जिफ पोम की अपनी वेबसाइट है जहां से जिफ के फ्रेंड्स ब्रांडेड हुडीज खरीद सकते हैं। जिफ पोम को 2017 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस पेट का खिताब भी जीत चूका है।
जिफ पोम ने मंगलवार को कैलिफॉर्निया में हुई फेसबुक की सालाना डिवलेपर कॉन्फ्रेंस में महफिल लूटी। दरअसल, मार्क जकरबर्ग ने जिफ पोम की मदद से F8 कॉन्फ्रेंस में इंस्टाग्राम का नया ऑग्मेंटिड रियलिटी फिल्टर्स पेश किया। इस फीचर के जरिए यूजर्स फेस फिल्टर और इफेक्ट को न सिर्फ बना पाएंगे बल्कि शेयर भी कर पाएंगे। यह फीचर AR कैमरा इफेक्ट प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
जिम पोम को इस कॉन्फ्रेंस में थोड़ा वक्त के लिए स्टेज पर लाया गया, लेकिन इतनी ही देर में जिफ ने महफिल लूट ली।
कौन है जिफ पोम
- तीन बार गिनीज बुक रिकॉर्ड जीत चुका है यह कुत्ता
- जिफ पोम तीन बार गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत चुका है।
- इस कुत्ते की अपनी वेबसाइट है जहां से जिफ के फ्रेंड्स ब्रांडेड हुडीज खरीद सकते हैं।
- इस वेबसाइट से इस कुत्ते के फैंस इस कुत्ते वाली शर्ट और फोन केसिस भी खरीद सकते हैं।
- जिफ पोम को 2017 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस पेट का खिताब भी मिला है।
- यह खिताब जिफ पोम के फॉलोवर्स की संख्या की वजह से दिया गया।
- अब आप समझ सकते हैं कि जिफ पोम किसी भी साधारण कुत्ते से किस तरह से अलग है।