सीकर : ये कैसी पुलिस व्यवस्था, एक ही रात में टूटे मकान और 8 दुकानों के ताले

By: Ankur Sun, 27 Dec 2020 1:19:21

सीकर : ये कैसी पुलिस व्यवस्था, एक ही रात में टूटे मकान और 8 दुकानों के ताले

सीकर कस्बे में शुक्रवार की रात चाेराें ने आठ दुकानाें व 1 मकान के ताले ताेड़े। चाेर 60 हजार रुपए व कुछ चांदी के टुकडे़ साथ ले गए। सीसीटीवी कैमराें में चार चाेराें के फुटेज कैद हुए हैं। इनमें दाे दुकानाें में कुछ भी सामान चाेरी नहीं हुआ है। आराेपियाें ने लाल बाजार, नारनोली बाजार, किनारी बाजार, प्रताप रोड सहित अन्य स्थानों पर वारदात की। पूजा जनरल स्टोर दुकान खाली होने से और अग्रवाल ट्रेंनिग कम्पनी से कोई सामान चोरी नहीं हुआ।

दुकानदार रामानंद पंसारी ने 30 हजार नगद, गजानंद सोनी ने 1500 रुपए और कुछ चांदी के टुकडे़, सुभाष कुमावत ने 15000 रुपए, राजेन्द्र गोटा स्टोर ने 2000 रुपए, पूजा जनरल और अग्रवाल ट्रेनिंग कम्पनी से कुछ सामान चोरी नहीं हुआ। रामपाल मुनका ने 10 हजार रुपए और कुछ सामान चोरी होना बताया है।

कैमराें में चाराें चाेर पैदल ही आते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे में रात काे एक चौकीदार और तीन होमगार्ड रहते हैं। शुक्रवार को चौकीदार भरत बहादुर की तबियत खराब होने के कारण वह गश्त नहीं कर सका। चोरी की सूचना पर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार और चौकी प्रभारी हनुमान सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

27 कैमरे मिले खराब

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुंदर जैन के नेतृत्व में गश्त और चाैकीदाराें की संख्या बढ़ाने की बात कही। बताया कि 40 में से 27 कैमरे खराब पडे़ हैं। वार्ता के दाैरान किशनलाल साेनी, गुलाबचंद अग्रवाल, अब्दुल सलाम मौजूद थे।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : डीजे संचालक को मारने के लिए दी गई थी 50 हजार रुपए की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा

# बीकानेर : जबरन कार में डालकर नाबालिग को ले गया पड़ोसी, किया दुष्कर्म

# बाड़मेर : तेज रफ्तार बनी तीन लोगों की मौत का कारण, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

# बिलाड़ा : अपहरण के बाद किया गया नाबालिग से दुष्कर्म, चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com