प्रदेश में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि शर्मसार करने वाले हैं। ऐसा ही एक मामला झालावाड़ से सामने आ रहा हैं जहां 17 साल की नाबालिग के साथ 2 साल से दुष्कर्म हो रहा था। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। परेशान होकर नाबालिग पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने लिखित शिकायत दी है कि पृथ्वीपुरा निवासी शाकिर खां द्वारा डरा धमकाकर 2 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोपी खुद दो बच्चों का पिता है। परिवार को जान से मारने की धमकी देने के कारण नाबालिग डर गई। इसके कारण परिवार को भी मामले की जानकारी नही दी। आखिरकार परिवार को पूरे मामले की जानकारी मिली। इसके बाद परिवार नाबालिग को लेकर थाने पहुंचा। पीड़िता द्वारा बताया गया कि आरोपी ने अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता था। मामला सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है।