इन 7 खास दिनों से बना है वैलेंटाइन डे, जानिए

By: Kratika Fri, 26 Jan 2018 1:25:18

इन 7 खास दिनों से बना है वैलेंटाइन डे, जानिए

वैलेंटाइन डे यानी 14 फ़रवरी का इंतजार दुनिया के सभी प्रेमी जोड़े बड़ी बेसब्री से करते है. प्यार करने वाले इस दिन को अपने अपने ढंग से मनाते है इस दिन अपने साथी को कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जाते है. वैसे तो दुनिया के सभी लोग इसे प्यार के प्रतीक और प्यार वाले दिन के रूप में मनाते है. लेकिन क्या कभी ये जानने की कोशिश की है की आखिर इस दिन को पुरे देश में ही एक तरह से क्यों मनाया जाता है.

प्यार के नाम फ़रवरी का यह हफ्ता वैलेंटाइन्स वीक के नाम से भी जाना जाता है. जिसके अंतिम दिन यानी 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक दुसरे को अपने दिल की बातें बताते है और अपने प्यार का इजहार करते है. जबकि कुछ इस दिन अपनी प्रेमिका/प्रेमी को गिफ्ट, सरप्राइज आदि देकर उन्हें खुश करने का प्रयास करते है. इसके साथ ही वे अपने प्रेमी/प्रेमिका को यह एहसास भी दिलाते है की वो उनसे कितना प्यार करते है

valentines day,valentines week,what is valentines day,list of valentines week ,वैलेंटाइन डे

14 फ़रवरी को प्रेमियों द्वारा मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है. पश्चिमी देशों में तो इनकी रौनक देखने लायक होती है लेकिन पूर्वी देशों में इस दिन को मनाने का एक अलग अंदाज है.

जहाँ एक तरफ चीन में यह दिन “नाइट्स ऑफ़ सेवेन्स” प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान और कोरिया में इस दिन को “वाइट डे” के नाम से मनाया जाता है. इसके अलावा, कुछ देशों में तो पुरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते है और एक-दुसरे को गिफ्ट्स व् फूल देकर आपनी भावनाएं जताते है.

valentines day,valentines week,what is valentines day,list of valentines week ,वैलेंटाइन डे

विश्व के हर प्रेमी जोड़े के लिए वैलेंटाइन डे का बेहद खास महत्त्व होता है. लेकिन भारत और अन्य पश्चिमी देशों में इसे कई दिनों पहले से ही मानना शुरू कर दिया जाता है. जबकि कुछ देशों में तो वैलेंटाइन डे के बाद भी कुछ दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन से पहले मनाए वाले दिनों को वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. यानी वैलेंटाइन डे के सात दिन पहले से ही प्यार का इजहार करने का सिलसिला शुरू हो जाता है. वैसे तो आपको भी इस वीक के बारे में खूब भलीं भांति पता होगा लेकिन भी एक बार हम आपको इस वीक की सूची दे रहे है.


*7 फ़रवरी – रोज डे (Rose Day)
*8 फ़रवरी – प्रपोज डे (Propose Day)
*9 फ़रवरी – चॉकलेट डे (Chocolate Day)
*10 फ़रवरी – टेडी डे (Teddy Day)
*11 फ़रवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)
*12 फ़रवरी – हग डे (Hug Day)
*13 फ़रवरी – किस डे (Kiss Day)
*14 फ़रवरी – वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com