क्या आपकी सैलरी भी हो जाती है आधे महीने में ख़त्म
By: Abhishek Sharma Tue, 28 Mar 2017 7:49:16
जब आपके खाते में सैलरी जमा होती है तो उसकी अलग ही ख़ुशी वालीफीलिंग होती है। आपको आपके काम का मेहनताना जब मिलता है तो बहुत सुखद अनुभव देता है। इस बात को तमाम वो लोग मानेंगे जो पूरे महीने अपने अपने जॉब पर कड़ी मेहनत करते हैं। महीने भर की कई जरूरतें और छोटे छोटे सपने हर इंसान रखता है। जब सैलरी मिलेगी तो ये खरीदूंगा, ये लेना हैं वो लेना है।
हर व्यक्ति पर पारिवारिक जिम्मेदारियां और अन्य कई प्रकार की अपेक्षाएं होती हैं जो वो अपनी सैलरी से लगाए रखता है। इन सबके बीच कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती है जिसके कारण अचानक खर्चे बढ़ जाते हैं और आपकी सैलरी तो सैलेरी बचत भी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपकी परेशानियां बढ़ जाती है जाहिर है क्योंकि आपको अभी पूरा महीना निकालना है और पैसे हैं की खत्म हो गए है।
जब तक तनखाह पूरी उड़ाई नहीं
आधी तनखाह दोस्तों के साथ उड़ाई
अब मांगने वाले भी घर तक आने लगे
अब पैसे भी ख़तम होने लगे
गरीबी के दिन