इस तरह बनाए पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग
By: Kratika Thu, 16 July 2020 2:51:26
जब बात शादीशुदा जिंदगी की आती है तो दोनों के बीच केवल फिजिकल इंटिमेसी की ही बात आती है। अक्सर देखा जाता है कि दोनों के बीच इमोशनल बॉन्डिंग की कोई बात नहीं होती है। जब कि शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए इमोशनल बॉन्ड का भी बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है।
जब शादीशुदा जिंदगी में फिजिकल इंटिमेसी कम होने लगती है तो इमोशन इंटिमेसी या इमोशल बॉन्ड ही दोनों के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है। वहीं आपने भी देखा होगा कि कई बार कपल 50 की उम्र पार कर देते हैं, लेकिन फिर भी दोनों के बीच प्यार में कोई कमी नहीं आती है। इसके पीछे का कारण दोनों का स्ट्रांग इमोशनल बॉन्ड होता है। इसी बीच आज हम आपको इमोशन बॉन्ड स्ट्रांग करने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
एक दूसरे की बात सुनें
इसके लिए आप सामने वाले की बात सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें। ऐसा करने ससे आप दोनों एक दूसरे से इमोशनल कनेक्ट होंगे।
स्पोर्टिव बनें
हमेशा अपने पार्टनर के लिए स्पोर्टिव रहें। अपने पार्टनर को इस बात का हमेशा एहसास दिलाएं कि आप अपने पार्टनर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमेशा उनके साथ हैं। आप हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी हैं। जब आप अपने पार्टनर को इस बाता का एहसास दिला देती हैं तो आपके रिश्ते में इमोशनल बॉन्ड स्ट्रांग होता है।
उन्हें समझें
जरूरी नहीं है कि जिस हिसाब से सोच रहे हो वो ही ठीक हो। अपने पार्टनर को भी समझें। लड़ाई में उन बातों को न दोहराए जिससे आपका पार्टनर कोई और मतलब निकाल ले और उसका दिल दुखे।
एक दूसरे के साथ थोड़ा खुल जाएं
किसी के साथ अपनी इमोशनल बॉन्डिंग अच्छी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप दोनों एक दूसरे के सामने बेझिझक खुलकर बात करें। चाहें अब आपके बच्चे बड़े हो गए हों और आपको लगता हो कि रोमांटिक होने का समय निकल गया, मगर फिर भी एक दूसरे के लिए आपका प्यार कम नहीं होना चाहिए। बात चाहे आपके घर की हो या रोमांस की, आपको अपने पार्टनर से हमेशा खुलकर ही बात करनी चाहिए। अपनी फैंटेसीज के बारे में अपने पार्टनर को खुलकर बताएं और उनसे कहें कि वो भी खुलकर आपको अपने मन की बातें बताएं।