Friendship Day Special : ऐसे लोगों की दोस्ती मतलब जी का जंजाल...

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 12:00:52

Friendship Day Special : ऐसे लोगों की दोस्ती मतलब जी का जंजाल...

कहा जाता है कि एक जीवन में ओर कोई रिश्ता हो या ना हों लेकिन दोस्ती का रिश्ता जरूर होना चाहिए। एक सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी में होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि एक सच्चा दोस्त आपको जिंदगी के हर मोड़ पर हर तरह से सपोर्ट करता हैं और हमेशा आपके अच्छे के लिए ही सोचता हैं। दोस्त तो कई होते हैं लेकिन उनमें से आपका सच्चा दोस्त कौन हैं, इसकी पहचान करना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप सच्चे दोस्त की पहचान कर पाएँगे। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो एक सच्चा दोस्त कभी भी नहीं करता हैं।

* आपको नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते

सच्चे दोस्त आपको कभी बुरा महसूस कराने के कोशिश नहीं करते हैं। वो गुस्सा जाहिर ना करते हुए विनम्रता के साथ बात करते हैं। उनका मकसद समानता बनाए रखना होता है ना कि मतभेद पैदा करना। वो आपकी अच्छाइयों के बारे में बात करते है ना कि आपकी कमियों के बारे में।

* वे पीठ पीछे आपकी बुराई नहीं करते

सच्चे दोस्त वो होते हैं, जो खुद को फालतू के मामलों से दूर रखते हैं। यदि आपका कोई करीबी आपके बारे में अफवाहें फैलाता है या आपके सीक्रेट्स किसी से शेयर कर रहा है, तो वो आपका सच्चा दोस्त नहीं है।

true friends,wrong things,friendship day,good friends. relationship ,अच्छे दोस्त, फ्रेंडशिप डे, रिश्ते-नाते, बुरे दोस्त

* वे आपको बातों को नहीं काटते

सच्चे दोस्त आपकी हर बात और विचार में दिलचस्पी लेते हैं। वो आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं। वो आपकी बातें सुनते हैं और समझते हैं। अगर आपका कोई दोस्त सिर्फ अपना राग गाता रहता है और आपकी बातें नहीं सुनता है, तो आपका सच्चा दोस्त नहीं है।

* वे आपको अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए हतोत्साहित नहीं करते हैं

सच्चे दोस्तों को अगर लगता है कि आपके व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, तो वे बिना सोचे समझे आपको फीडबैक देने के लिए तैयार रहते हैं। वे आपको नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि सच्चे दिल से ऐसा करते हैं। वो आपको अच्छी सलाह देते हैं, जो आपको बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है।

* वे आपकी सफलता से नहीं जलते

अक्सर ऐसा होता है, जब साथ वाले किसी साथी को लगातार सफलता मिलती है, तो अन्य दोस्तों के बीच उसके प्रति खटास पैदा होने लगती है। लेकिन आपको बता दें सच्चे दोस्त वो होते हैं, जो आपकी सफलता से खुश होते हैं। अगर कोई दोस्त आपकी सफलता से नाखुश है, तो वो आपका सच्चा दोस्त नहीं है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com