लॉकडाउन : इंटरनेट का उपयोग करें लेकिन जरा संभलकर
By: Priyanka Sun, 05 Apr 2020 2:13:44
इस समय पूरा देश कोरोना की समस्या से जूझ रहा है। लॉक डाउन की वजह से सभी अपने अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में इंटरनेट उपलब्धता एक बड़ी राहत बना हुआ है। घरबैठे पसंदीदा फिल्म और सीरियल आसानी से देखे जा सकते हैं। लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि अचानक घोषित लॉक डाउन से इंटरनेट पर बिना एकदम से बोझ पड़ गया है। आकड़ों की माने तो इसके कारण प्रति व्यक्ति डाटा की खपत 10 जीबी से बढ़कर 15 जीबी हो गयी है। इससे इन्टरनेट क्रेश होने का खतरा है।
गैर जरूरी वीडियो डाउनलोड करने से बचें
इन्टरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग सुबह 9 से सुबह 11 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे के बीच देखा जा सकता है। इस कारण सभी को चाहिए कि इस समय गैरजरूरी वीडियो देखने और डाउनलोड करने से बचें।
वर्क फ़ॉर होम से बढ़ी खपत
लॉक डाउन के कारण अधिकतर कम्पनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही हैं। ऐसे में इंटरनेट की खपत एकदम तेजी से बड़ी है। उन कामो में कई काम ऐसे भी है जो हमारी जरूरी आवश्यकताओं से जुड़े हैं। इसलिये इस समय इन्टरनेट का सही ढंग से उपयोग करें। बेवजह डाटा खर्च करके जरूरी सेवाओं के लिये आवश्यक इन्टरनेट की स्पीड को कम ना करें।
अपने स्तर पर करें प्रयास
आप अपने स्तर पर भी इंटरनेट का बोझ कम कर सकते हैं। यदि आप भी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी स्वयं भी क्वालिटी घटा सकते हैं। व्हाट्स एप आदि पर ऑटो वीडियो डाउनलोड का विकल्प ऑफ रखें।